पाकिस्तान, इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री पद से हटने के साथ ही अब इमरान खान की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। पाकिस्तान सरकार की सबसे बड़ी जांच एजेंसी फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) एक डायमंड नेकलेस तलाश रही है। इसकी कीमत 18 करोड़ पाकिस्तानी रुपए है। इमरान को यह हार एक खाड़ी देश के रूलर ने गिफ्ट किया था। आरोप है कि इसे सरकारी खजाने में जमा कराने की बजाय जौहरी को बेच दिया गया। बताया जा रहा है कि इमरान ने अपने करीबी माने जाने वाले जुल्फी बुखारी के माध्यम से लाहौर में एक जौहरी से यह सौदा किया था। जांच शुरू होने से पहले ही जुल्फी बुखारी ने खुद को इस विवाद से दूर करने का प्रयास किया है। उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनकी मुताबिक किसी भी तरह के हार को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। गौरतलब है कि अगर कोई प्रधानमंत्री पाकिस्तान में गिफ्ट अपने पास रखना भी चाहे तो उसे उसकी आधी कीमत चुकानी पड़ती है। ऐसा कर वो उस तोहफे को अपनी संपत्ति बता सकते हैं। लेकिन इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने सिर्फ कुछ लाख रुपये ही जमा करे और उस नेकलेस को बेच दिया। ऐसे में पहले से कई चुनौतियों से गुजर रहे इमरान खान के सामने एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही इमरान खान और उनके करीबियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में मुसीबत कम होने के बजाय इमरान के लिए बढ़ सकती है।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more