दक्षिण कोरिया, सियोल : दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति अब यूं सुक-योल होंगे। राष्ट्रपति मून जेई इन की विदाई हो गई। उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। मुख्य विपक्षी पीपल पावर पार्टी के 60 वर्षीय यूं ने चुनाव में 48.6 प्रतिशत वोट पाकर सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के ली जे-म्युंग को राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर कर दिया था। डेमोक्रेटिक पार्टी को 47.8 प्रतिशत वोट मिले थे। राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही यूं सुक-योल ने उत्तर कोरिया को परमाणु मुक्त करने का आह्वान किया।
इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति मून जेई इन ने अपने विदाई भाषण में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बहाली और परमाणु विसैन्यीकरण के प्रयास जारी रहेंगे। उनके चुनाव में मिली सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया में विपक्ष के उम्मीदवार यून सुक योल को देश का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि वह दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को और विस्तार व मजबूती देने के लिए उनके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा मैं राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए यून सुक योल को गर्मजोशी से बधाई देता हूं। मैं उनके साथ मिलकर दोनों देशों के बीच की विशेष राजनीतिक साझेदारी को आगे और विस्तार व मजबूती देने के काम करने को उत्सुक हूं।