अफ़गानिस्तान, काबुल पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है। बताया जाता है कि कल रात पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट ने अपनी सीमा से लगे अफगानिस्तान के खोस्त और कुनात प्रांतों पर एयरस्ट्राइक की। इन हवाई हमलों में 40 से अधिक अफगान नागरिकों के मारे जाने की बात सामने आ रही है। इसमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय अफगान अधिकारियों की ओर से हमलों की पुष्टि की गई है। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी विमानों ने कल रात प्रांत के पेसा मिला और मीर सफर इलाकों में जमकर बमबारी की है। इसके साथ ही प्रांत के स्थानीय निवासियों ने बताया कि खोस्त प्रांत के स्पेरा जिले में हवाई हमले किए गए, जिसमें दो परिवारों के 33 सदस्यों की मौत हो गई। इस बीच कुनार प्रांत के शाल्टन जिले के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से किए गए हवाई हमले में पांच बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया ने कहा है कि बम विस्फोटों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के उन प्रांतों में पश्तून इस्लामी आतंकवादी समूहों को निशाना बनाया है। जबकि अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत के स्थानीय निवासियों ने कहा कि पाकिस्तानी बलों ने अफगान चालकों पर गोलियां चलाईं, जिसमें कम से कम एक की मौत हो गई है।पाकिस्तान हमलों में 40 की मौत के बाद तालिबान सरकार ने हमलों की निंदा की। इसके अलावा तालिबानी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान राजदूत को तलब किया और इस तरह के हमलों पर चिंता व्यक्त की। तालिबानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के हमले करके उनके सब्र का इम्तेहान न लिया जाए।
रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : विजिलेंस ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में दबिश देकर सहायक आयुक्त व खाद्य...
Read more