फिलीपींस, मनिला: फिलीपींस की सुलु प्रांत के जोलो द्वीप पर तकरीबन 11:30 बजे एक सैन्य विमान सी-130 हरकुलस दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में तीन पायलेट और आज चालक दल के सदस्य समेत 92 लोग सवार थे।
विमान में सवार अधिकांश सेना के जवान थे। बताया जाता है कि इस दुखद दुर्घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40 लोगों को बचा लिया गया है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। रक्षा मंत्री डेल्फ़िन लोरेंजाना ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है। बताया जाता है कि यह दुर्घटना विमान के उतरने के दौरान हुई।
पहले तो विमान में आग लग गई फिर देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया। चारों ओर धुआं फैल गया और दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगे। गौरतलब है कि सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में सरकारी बल दशकों से अबू सय्याफ़ के चरमपंथियों से जूझ रहे हैं। सैन्य प्रवक्ता कर्नल एडगार्ड अरेवलो ने कहा कि विमान पर किसी भी हमले का कोई संकेत नहीं मिला, लेकिन दुर्घटना की जांच की जाएगी।