अमेरिका, लॉस एंजेलिस : वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मामले में पूरे विश्व में हड़कंप मचा रखा है। इसकी वजह से कई कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। अब खबर आ रही है कि लॉस एंजेलिस में 31 जनवरी को आयोजित होने वाले 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स को स्थगित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही इसका आयोजन दोबारा किया जाएगा। द रिकॉर्डिंग अकादमी ने इस मामले को लेकर अपना संयुक्त बयान जारी किया है। बयान के अनुसार ओमिकॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 जनवरी को शो आयोजित करने में बहुत अधिक जोखिम है। शहर और राज्य के अधिकारियों, स्वास्थ्य और सुरक्षा विशेषज्ञों, कलाकार समुदाय और हमारे कई सहयोगियों से विचार-विमर्श के बाद, रिकॉर्डिंग अकादमी और सीबीएस ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड शो को स्थगित करने का फैसला लिया है।
हम संगीत की सबसे बड़ी रात का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं। कार्यक्रम की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले साल भी कोरोना की वजह से ये समारोह 14 मार्च को आयोजित किया गया था। ग्रैमी अवॉर्ड्स सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह में से एक है।