अफ़गानिस्तान, काबुल : अफगानिस्तान में हुए आत्मघाती हमले में 19 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह हमला राजधानी काबुल के शिया इलाके को निशाना बनाकर किया गया है। काबुल पुलिस प्रमुख के तालिबानी प्रवक्ता ने बताया इस आत्मघाती विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हुए हैं। आज सुबह यहां दशती बारची इलाके में एक शिक्षा संस्थान के अंदर विस्फोट हुआ। ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो और स्थानीय मीडिया द्वारा प्रकाशित तस्वीरों में खून से लथपथ पीड़ितों को घटनास्थल से ले जाते हुए दिखाया गया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने पहले ट्वीट किया सुरक्षा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, हमले की प्रकृति और हताहतों का विवरण बाद में जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा नागरिक ठिकानों पर हमला करना दुश्मन की अमानवीय क्रूरता और नैतिक मानकों की कमी को साबित करता है। गौरतलब है कि अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more