अमेरिका, न्यूयॉर्क : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस के दौरान कोरोना, अर्थव्यवस्था पर बात की। उन्होंने यूक्रेन मसले को लेकर रूस पर निशाना साधा और चीन पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हमें अक्सर कहा जाता है कि डेमोक्रेट और रिपब्लिकन एक साथ काम नहीं कर सकते, लेकिन पिछले दो वर्षों में हमने निंदकों और आलोचकों को गलत साबित कर दिया है। हम काफी असहमत थे, लेकिन बार-बार डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन एक साथ आए। यदि हम (रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स) पिछली कांग्रेस में एक साथ काम कर सकते हैं, तो कोई कारण नहीं है कि हम इस नई कांग्रेस में एक साथ काम नहीं कर सकते। राष्ट्रपति बिडेन ने कहा पिछले दो वर्षों में मेरे प्रशासन ने देश को घाटे से निकालने की कोशिश की है। घाटे में 1.7 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की कटौती की है। अमेरिकी इतिहास में घाटे में सबसे बड़ी कमी। बाइडेन ने कर्ज बढ़ाने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प की सरकार पर निशाना साधा। कहा कि जितना कर्ज ट्रम्प सरकार के समय बढ़ा, उतना इतिहास में कभी नहीं बढ़ा था।
बापू को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी...
Read more