अमेरिका, वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए हुए हैं। यहा उनसे तमाम बड़ी हस्तियों ने एक-एक करके मुलाकात की। इस दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भी मोदी से मिले और कई मुद्दों पर बात हुई। इस मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि भारत में किसी भी अन्य बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं और वह भविष्य को लेकर उत्साहित हैं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ट्वीटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने भारत पर जो आरोप लगाए थे, उसपर क्या विचार है तो मस्क ने कहा कि किसी भी सोशल मीडिया को स्थानीय सरकार के नियमों का पालन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। मस्क ने कहा कि अगर देशों की सरकार के नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो एक ही विकल्प होगा कि ट्वीटर को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए जो बेहतर होगा वो हम कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बचाने का एकमात्र तरीका है कि किसी भी देश में उनके कानूनों का पालना करना। उन्होंने कहा कि हमारे लिए इससे अधिक करना असंभव है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more