अमेरिका, वाशिंगटन : अमेरिका ने पुष्टि की कि इजरायल में हुए हमास हमले में अब तक 29 अमेरिकी नागरिकों की मौत हुई है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी। इससे पहले हमास हमले में 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका को ऐसे 15 नागरिकों और एक वैध स्थायी निवासी के बारे में जानकारी मिली है, जिनका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका उनलोगों को ढूंढने के लिए 24 घंटे काम कर रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका पूरी तरह से इजरायली सरकार के साथ काम कर रहा है।प्रवक्ता ने कहा कि हमने गाजा में अमेरिकी नागरिकों को सूचित किया है कि वे राफा सीमा की चले जाएं, ताकि जरूरत पड़ने पर नागरिकों की निकासी संभव हो सके। इधर अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका अब इजरायल को दूसरा वॉर प्लेन भेज रहा है, ताकि इजरायल को अपने दुश्मनों से निपटने में मदद मिल सके।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर, इंफाल : राज्य में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अपने लगातार...
Read more