अमेरिका, वाशिंगटन : इस्राइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कल तेल अवीव का दौरा करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह भी बताया कि बाइडन एक शिखर बैठक के लिए जॉर्डन भी जाएंगे, जहां वह जॉर्डन एवं मिस्र के राष्ट्राध्यक्ष और फलस्तीन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन ज्यां पियरे ने एक बयान में कहा राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडन जूनियर हमास के नृशंस आतंकवादी हमले के मद्देनजर इजराइल के प्रति अपना समर्थन जताने और अगले कदमों पर चर्चा करने के लिए 18 अक्टूबर को इजराइल जाएंगे। इसके बाद वह जॉर्डन के अम्मान जाएंगे, जहां वह जॉर्डन के सुल्तान अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी और फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे। इससे पूर्व राष्ट्रपति ने फलस्तीनी नागरिकों और हमास के नेताओं के बीच अंतर बताते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले से आधिकांश फलस्तीनियों का कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया हमें इस सच्चाई को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कि ज्यादातर फलस्तीन के लोगों का हमास के भयावह हमलों से कोई लेना-देना नहीं था। वे लोग इस हमले के परिणाम से पीड़ित हैं।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more