अमेरिका, वॉशिंगटन : इस्राइल हमास युद्ध के बाद से लाल सागर और अरब सागर में पड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय शिपिंग रूट पर लगातार हमेल हो रहे हैं। अब ताजा मामले में अमेरिकी सेना ने दावा किया है कि उनके बलों की कार्रवाई में कई हूती विद्रोही मारे गए हैं। अमेरिका की इस कार्रवाई के बाद लाल सागर इलाके में तनाव बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। अमेरिका ने बताया कि आत्मरक्षा में उनके सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की थी, जिसमें 10 के करीब हूती विद्रोही मारे गए हैं और उनकी तीन नावें भी डूब गईं।अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड ने एक बयान जारी कर बताया कि सिंगापुर का झंडा लगे एक व्यापारिक जहाज पर हूती विद्रोहियों ने हमला किया। हमले की जानकारी मिलने पर अमेरिका ने तुरंत अपने युद्धक जहाज मौके पर भेजे और हूती विद्रोहियों की दो एंटी शिप मिसाइलों को तबाह कर दिया। इसके बाद जब सिंगापुर का यह जहाज दक्षिणी लाल सागर में पहुंचा तो रविवार की सुबह फिर से हूती विद्रोहियों ने इस जहाज पर हमला किया। रविवार के हमले में हूती विद्रोहियों ने कई नावों में सवार होकर इस जहाज पर कब्जे का प्रयास किया।
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more