नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आज एंटोनियो गुटेरेस को दूसरे कार्यकाल के लिए महासचिव के रूप में नियुक्त किया। उनका कार्यकाल 1 जनवरी 2022 से शुरू होगा।
गौरतलब है कि भारत में उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया था। उन्होंने 2017 के 1 जनवरी को संयुक्त राष्ट्र के नौवें महासचिव का पदभार ग्रहण किया था और उनका पहला कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।
गौरतलब है कि 193 सदस्यीय निकाय वाले सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से उनके चयन के लिए नाम की सिफारिश की थी।संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75 वें सत्र के अध्यक्ष वोल्कन बोज़किर ने घोषणा की कि गुटेरेस अगले महासचिव होंगे। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए नियुक्त किए गए महासचिव 2026 के 31 दिसंबर तक इस पद पर बहाल रहेंगे।
उन्होंने इसके बाद महासभा के मंच पर 72 वर्षीय गुटेरेस को पद की शपथ दिलाई। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि8 जून को 15-राष्ट्र परिषद की बैठक आयोजित हुई थी और उसी बैठक में गुटेरेस के नाम की सिफारिश करने वाले प्रस्ताव को स्वीकार किया गया था।