ऑस्ट्रेलिया, सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ है। ओलंपिक पार्क स्टेडियम में पीएम के सामने हजारों लोगों की भीड़ जुटी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज मोदी के मुरीद बन गए हैं। अल्बनीज ने भारतीय प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी बॉस हैं। उनका स्वागत करना सौभाग्य की बात है। आखिरी बार मैंने इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन (सिंगर) को देखा था और उन्हें भी वह स्वागत नहीं मिला था जो पीएम मोदी को मिला है। मोदी ने ओलंपिक पार्क स्टेडियम में हजारों लोगों की भीड़ को नमस्ते इंडिया कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की। इस दौरान पूरा भारतवंशी समाज उत्साहित नजर आया और लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।
पीएम मोदी ने कहा मैं जब 2014 में आया था तो आपसे एक वादा किया था। वादा ये था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तो लीजिए यहां सिडनी में, इस एरिना में, मैं फिर आपके साथ हूं और मैं अकेला नहीं आया हूं। प्रधानमंत्री अल्बनीज भी मेरे साथ आए हैं। उन्होंने कहा लिटिल इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान का भी एक रिकॉग्निशन है। मुझे खुशी है कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं। इसी वर्ष मुझे प्रधानमंत्री अल्बनीज का भारत की धरती पर अहमदाबाद में स्वागत करने का अवसर मिला था। आज उन्होंने यहां लिटिल इंडिया के फाउंडेशन स्टोन को अनवील करने में मेरा साथ दिया है। मैं उनका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट, सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया के डिप्लोमेटिक रिश्तों से विकसित नहीं हुआ है। इसकी असली वजह है कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला हर एक भारतीय। इसकी असली वजह है ऑस्ट्रेलिया के नागरिक।
बापू को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी...
Read more