बांग्लादेश, ढाका : बांग्लादेश में फिलहाल कुछ भी अच्छा नहीं होता दिख रहा है। पहले आरक्षण को लेकर हिंसा, फिर सरकार विरोधी प्रदर्शन और राजनीतिक अस्थिरता के बाद अब बांग्लादेश में प्रकृति का कहर देखने को मिल रहा है। देश में बाढ़ के कारण तबाही मची है। भारी बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 60 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अंतरिम सरकार की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों में छह महिलाएं और 12 बच्चे शामिल हैं। वहीं विनाशकारी बाढ़ की वजह से पांच लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। मालूम हो कि आरक्षण विरोधी देशव्यापी प्रदर्शनों के बाद हाल ही में बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ है। इनकी देश में राजनीतिक स्थिरता को कायम करना प्रमुख प्राथमिकता थी, लेकिन प्रकृति के तांडव ने उनकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। वहीं दूसरी और मौसम विभाग (आईएमडी) ने सितंबर महीने के लिए भी मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक सितंबर में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से सटे इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more