ब्रिटेन, लंदन : ब्रिटेन के लीस्टर शहर के मेयर पद की दौड़ में भारतीय मूल के दो व्यक्ति शामिल हैं। ब्रिटेन में अगले महीने स्थानीय चुनाव होने हैं, जिनके लिए लीस्टर शहर से कंजर्वेटिव पार्टी की तरफ से भारतीय मूल के संजय मोधवाडिया मेयर पद के उम्मीदवार हैं। वहीं लेबर पार्टी की पूर्व पार्षद रीता पटेल भी इस बार मेयर पद की दौड़ में हैं। हालांकि वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगी। रीता पटेल रुशे मीड इलाके से पार्षद हैं। वहीं संजय मोधवाडिया नॉर्थ एविंगटन से पार्षद हैं। गौरतलब है कि लीस्टर शहर में कई लोग मांग कर रहे हैं कि मेयर पद को खत्म किया जाए और उसकी जगह काउंसिल लीडर सिस्टम को शुरू किया जाए। लोगों का मानना है कि लीडर काउंसिल की व्यवस्था ज्यादा लोकतांत्रिक और जवाबदेय है। मेयर पद की प्रत्याशी रीता पटेल खुद मेयर पद को खत्म करने के पक्ष में हैं और उन्होंने वादा किया है कि अगर वह मेयर चुनी जाती हैं तो वह सबसे पहला काम इस पद को खत्म करने का करेंगी।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more