ब्रिटेन लंदन ब्रिटेन ने कहा कि वह और अधिक हथियार, खासतौर पर टैंक रोधी मिसाइल यूक्रेन भेजेगा, ताकि रूसी हमलों का यह पूर्वी यूरोपीय देश मुकाबला कर सके। रक्षा मंत्री बेन वालेस ने ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस को बताया कि ब्रिटेन पहले भेजी जा चुकी 2,000 हल्की टैंक मिसाइल के अतिरिक्त 1,615 और अधिक मिसाइल भेजेगा। लंबी दूरी तक मार करने वाली जावेलिन मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल की एक छोटी खेप भी हथियारों की नयी आपूर्ति में शामिल है।
मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि ब्रिटिश सरकार रक्षात्मक प्रणालियों की आपूर्ति करने के लिए और युद्ध नहीं बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा रूस अपनी तरकीब बदल रहा है और इसलिए यूक्रेन को भी ऐसा करने की जरूरत है। स्वीडन और फिनलैंड सहित कुल 14 देशों ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति की है।
गौरतलब है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बार-बार दावा किया है कि यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर पुतिन को दंडित करने के लिए ब्रिटेन अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है। ब्रिटेन ने कई रूसी बैंकों और व्यवसायों पर प्रतिबंध लगाए हैं। ब्रिटेन सरकार का कहना है कि 250 अरब पाउंड (33 करोड़ डॉलर) से अधिक की रूसी आर्थिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया है। जॉनसन ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और नीदरलैंड के नेता मार्क रूट से कुछ दिनों पहले मुलाकात की था, ताकि यूक्रेन पर आक्रमण के खिलाफ पश्चिम की प्रतिक्रिया को सख्त करने पर चर्चा की जा सके।