अर्जेंटीना, ब्यूनस आयर्स : दक्षिणपंथी नेता हावियर मिलई अर्जेंटीना के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। राष्ट्रपति पद के लिए हुए मतदान में मिलई को 55.8 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि वित्त मंत्री एवं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सर्जियो मासा को 44.2 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं। मिलई 10 दिसंबर को नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले सकते हैं। मालूम हो कि राजनीतिक पार्टी ला लिबर्टाड अवान्जा के नेता मिलई ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से बड़े पैमाने पर आर्थिक बदलाव का वादा किया था। उन्होंने राजनीतिक स्तर पर भी सुधार का वादा किया था। जीत के बाद मिलई ने कहा कि आज से अर्जेंटीना का पुनर्निर्माण शुरू हो गया है। आज का दिन अर्जेंटीना के लिए एतिहासिक है। उनका जन्म 22 अक्तूबर 1970 को हुआ था। यूनिवर्सिटी ऑफ बेलग्रानो से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई करने के बाद मिलई ने अर्थशास्त्र में मास्टर और डॉक्टरेट भी किया। वे राजनीति में आने से पहले कई यूनिवर्सिटीज में अर्थशास्त्र पढ़ा भी चुके हैं। मिलई ने अर्थशास्त्र और राजनीति पर कई किताबें भी लिखी हैं।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more