सीरिया, काहिरा : पूर्वी सीरिया में अमेरिकी सेना के ड्रोन हमले में आईएसआईएस का एक आतंकवादी मारा गया। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने बताया कि उसने सात जुलाई को ड्रोन हमला किया था। बयान में कहा गया है कि हमले में एमक्यू-9 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। उसी दिन रूसी विमानों ने इस ड्रोन का पीछा गया था। बयान में कहा गया है कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सीरिया में हमला किया, जिसमें पूर्वी सीरिया में आईएसआईएस का नेता उसामा अल-मुहाजिर मारा गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिकी सेना ने इसकी पुष्टि कैसे की है कि मारा गया व्यक्ति अल-मुहाजिर है। अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है। बयान में कहा कि हमले में किसी असैन्य नागरिक के मारे जाने का कोई संकेत नहीं है। सेना किसी असैन्य नागरिक के घायल होने का पता लगा रही है। अमेरिकी अधिकारियों ने लगातार तीसरे दिन शिकायत की थी, कि रूसी लड़ाकू विमान उसके ड्रोनों को परेशान कर रहे हैं।
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more