चीन, बीजिंग : चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में आज एक एक्सप्रेस-वे पर बस के पलटने से उसमें सवार 27 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 20 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक यह दुर्घटना सुबह संदू काउंटी में हुई, जो गुइझोऊ प्रांत की राजधानी गुइयांग शहर के दक्षिण-पूर्व में है। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के समय बस में 47 लोग सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उन्होंने इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी।इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। ये इलाका काफी गरीब और पहाड़ी से भरा हुआ है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। आगे की छानबीन के लिए एक्सप्रेसवे को ब्लॉक कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more