चीन, बीजिंग: कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाईना के शताब्दी समारोह के मौके पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जहां एक तरफ चीन की कामयाबी और चुनौती का जिक्र किया तो दूसरी तरफ ताइवान का नाम लिए बगैर अमेरिका को संदेश देने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि अगर कोई देश अनावश्यक रूप से उलझा तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। थ्येनआनमन चौक पर चीन के लड़ाकू जहाजों के फ्लाइंग पास से शुरू हुए समारोह में उनके भाषण का सीधा प्रसारण किया गया। लाइव प्रसारित किया गया है। अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी संप्रभुता, एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध हैं और किस तरह से हमें आगे बढ़ना है उसे लेकर सोच बहुत साफ है।
चीन इस बात को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा कि कोई भी दूसरा मुल्क उसे दबाने या धमकाने की कोशिश करे।जिनपिंग आगे कहते हैं कि हमें अपनी सेना को और मजबूत और विश्व स्तरीय बनाना होगा। 21वीं सदी के खतरे अलग तरह के हैं लिहाजा उनसे निपटने के लिए हमें अपनी सोच, दशा और दिशा में बदलाव करना होगा।