चीन, बीजिंग : चीन में कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर परवान चल रहा है। खासकर राजधानी बीजिंग में महामारी नए सिरे से सिर उठा रही है। संक्रमण के मामलों में तेजी आने के बाद अधिकारियों ने राजधानी में एक मॉल और कई आवासीय परिसर सील कर दिए हैं। गौरतलब है कि चीन लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों, सामूहिक टेस्टिंग और यात्रा पर प्रतिबंध लगाकर महामारी के तेजी से फैलने पर रोक लगाता आया है।
बीजिंग के मध्य जिलों चाओयांग एवं हैदिआन में संक्रमण के छह नए मामले सामने आए। संक्रमित व्यक्ति का एक करीबी डोंगचेंग स्थित रैफल्स सिटी मॉल में गया था, इसके बाद बुधवार शाम इस मॉल को सील कर दिया गया। मॉल के निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं और कर्मचारियों की जांच होने तक उन्हें मॉल के अंदर रहने के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म विबो पर मॉल के कुछ वीडियो शेयर किए गए हैं।
इनमें मास्क पहने लोग टेस्ट के लिए कतार में खड़े दिखाई दिए हैं। यह मॉल गुरुवार को भी बंद रहा। वही स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए 280 से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया गया है। इन दोनों जिलों में अभी तक 12,000 से ज्यादा लोगों की जांच की गई है। सिटी के प्रवक्ता शू हेजिआन ने कहना है कि संक्रमण के मामलों में अचानक से यह तेजी बड़े इलाके में आई है। इसने कई लोगों को संक्रमित किया है, इस पर नियंत्रण पाना काफी मुश्किल है।