पाकिस्तान, लाहौर : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी आसिफा भुट्टो पंजाब सूबे में रैली के दौरान चेहरे से ड्रोन कैमरा टकराने के कारण घायल हो गईं। डॉक्टरों को उनके माथे पर पांच टांके लगाने पड़े। लाहौर से करीब 300 किलोमीटर दूर खानेवाल में प्रधानमंत्री के खिलाफ रैली को आसिफा के भाई पीपीपी चेयरमैन बिलावल भुट्टो संबोधित कर रहे थे।
ड्रोन आसिफा की रेकॉर्डिंग करने के लिए उनके सामने आता है और अचानक उनसे टकरा जाता है। आसिफा इस टक्कर से अपना संतुलन खो बैठती हैं और पीछे की तरफ गिर जाती हैं। आसपास मौजूद लोग उन्हें संभालते हैं और ड्रोन को हटाते हैं। आसिफा को इस हादसे में हल्की चोट आई है। रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद बिलावल भुट्टो के सुरक्षाकर्मियों ने ड्रोन ऑपरेटर को हिरासत में ले लिया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पीपीपी नेता हसन मुर्तजा ने कहा उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके माथे पर पांच टांके लगे। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने टीवी चैनल के ड्रोन ऑपरेटर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।उन्होंने कहा इसका पता लगाया जाएगा कि क्या ड्रोन ऑपरेटर ने जानबूझकर किसी के कहने पर आसिफा को निशाना बनाया। ड्रोन, पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता अलीम खान के चैनल का है, इसलिए पीपीपी को शक है कि जानबूझकर आसिफा को निशाना बनाया गया हो सकता है।