इस्राइली, येरूशलम : प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक सूचना के माध्यम से बताया है कि सरकार को भंग किया जाएगा और देश में फिर से चुनाव होंगे। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट आठ पार्टियों के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार चला रहे थे। इस दौरान कई सदस्यों से उनका साथ छोड़ दिया। इस वजह से पिछले दो महीने के दौरान संसद में उनकी सरकार अल्पमत में आ गई थी। बेनेट के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके मुख्य गठबंधन साझेदार याईर लपिड ने आने वाले दिनों में संसद भंग करने के प्रस्ताव पर मतदान कराने का निर्णय लिया है।
संसद भंग होने के बाद लपिड कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहेंगे। अगर देश में फिर से चुनाव होते हैं तो यह बीते साढ़े तीन साल में पांचवी बार होगा, जब देश प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए मतदान करेगा। बताया जा रहा है कि देश में अक्तूबर में दोबारा चुनाव हो सकते हैं। गठबंधन के दौरान हुए समझौते के मुताबिक चुनाव के बाद नई सरकार आने तक लापिद कार्यवाहक प्रधान मंत्री बने रहेंगे। यह खबर ऐसे वक्त आई है, जब अगले ही महीने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस्राइल के दौरे पर आने वाले हैं। गौरतलब है कि नफ्ताली बेनेट इस्राइल की दक्षिणपंथी यमिना पार्टी के प्रमुख हैं। इसका गठन 2019 में किया गया था। यायिर लापिद यश अतिद नामक लिबरल पार्टी के नेता हैं। लापिद ने 2012 में पार्टी बनाई थी।