अल्जीरिया, अल्जीयर्स : अल्जीरिया के जंगलों में लगी आग फैलने से करीब 26 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। बताया जाता है कि इस महीने की शुरुआत शुरुआत के बाद से ही अब तक 106 बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसकी वजह से 2,500 हेक्टेयर से अधिक वनक्षेत्र नष्ट हो गया है। गृह मंत्री कामेल बेल्डजौद ने कहा कि उत्तरी अल्जीरिया के 14 जिलों के जंगल में लगी आग में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। बेल्डजौद ने बताया कि ट्यूनीशिया की सीमा के पास एल तारफ में आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई, इसके अलावा इससे पहले सेतिफ में दो अन्य लोग की मौत हो गई थी। आग की वजह से देश के सैन्यबल जेंडरमेरी ने कई सड़कों को बंद कर दिया है। 14 विला (प्रशासनिक परिषदों) में उनचालीस जगहों पर आग लगी हुई है। वहीं एल तारफ में 16 जगहों पर आग लगने की वजह से कुछ भी नहीं बचा है, यह सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है। सूक अहरास सहित तीन प्रशासनिक परिषदों में आग पर पानी गिराने के लिए हेलीकॉप्टरों ने बांबी बाल्टी का इस्तेमाल किया है। बेल्डजौद ने कहा कि कुछ जगह पर खुद लोगों ने आग लगाई थी। इस हुई मौतों के बाद मारे गए लोगों की कुल संख्या अब 30 हो गई है।
असम में है 14 अंतर्राष्ट्रीय सीमा चौकियाँ
असम, गुवाहाटी : असम के सीमा सुरक्षा एवं विकास विभाग के मंत्री अतुल बोरा ने असम विधानसभा में बताया कि...
Read more