श्रीलंका, कोलंबो : आखिरकार राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे देश छोड़कर भागने में कामयाब रहे। बताया जाता है कि वे भागकर मालदीव पहुंचे हैं। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह किस तरह भागने में कामयाब रहे। राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे के बाद वे भागकर किसी गुप्त स्थान पर छुप गए थे। इससे पहले श्रीलंका के पूर्व वित्तमंत्री और राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के छोटे भाई बासिल राजपक्षे की देश छोड़कर भागने की कोशिश नाकाम रही। बासिल को कोलंबो हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल से देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन एक आव्रजन अधिकारी ने उन्हें पहचान लिया और उनकी यात्रा को क्लीयरेंस देने से इनकार कर दिया।बताया जा रहा है कि वह दुबई या अमेरिका भागने की कोशिश में थे। वह सुबह 12:15 बजे चेक इन काउंटर पर पहुंचे और वहां 3:15 बजे तक रहे। उन्हें हवाई अड्डे पर लोगों के पहचान लिया और आव्रजन अधिकारी के क्लीयरेंस देने से मना करने पर उन्हें हवाई अड्डा छोड़कर वापस लौटना पड़ा। देश में शक्तिशाली राजपक्षे परिवार के खिलाफ जन आक्रोश को देखते हुए 71 वर्षीय बासिल ने पहले ही वित्तमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
10 मार्च को पेश होगा बजट
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 25 मार्च को...
Read more