अमेरिका, वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा कोरोना संक्रमित हो गई हैं। अभी वह हल्के लक्षणों का अनुभव कर रही है और घर पर आइसोलेशन में रहकर काम कर रही हैं। इसकी जानकारी प्रवक्ता गेरी राइस ने दी है। उन्होंने कहा कि वह कोरोना वैक्सीन की दो खुराक के साथ बूस्टर डोज भी ले चुकी हैं। इससे पहले अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं।
66 वर्षीय जॉर्जीवा बुल्गारिया की अर्थशास्त्री है। यह पहला मौका है जब किसी उभरती अर्थव्यवस्था से आईएमएफ के प्रमुख का चयन हुआ है। वर्ष 2019 में नियुक्त जॉर्जीवा का कार्यकाल पांच साल का है। वह जनवरी 2017 में विश्व बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) थीं। वह विश्व बैंक समूह की भी अंतरिम अध्यक्ष रहीं।