नेपाल, काठमांडू : नेपाल के मुख्य न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर जेबी राणा एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ संसद सचिवालय में महाभियोग प्रस्ताव दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि न्यायाधीश पर लगातार कई गंभीर आरोप लगने के के बाद ही यह कदम उठाया गया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नेपाल संसद अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार ने बताया कि सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस पार्टी, जनता समाजवादी पार्टी और माओवादी सेंटर के सांसदों ने मुख्य न्यायाधीश जेबी राणा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव दर्ज कर दिया है।लगातार कई मामलों में नेपाल के मुख्य न्यायाधीश का नाम सामने आने से उन पर महाभियोग प्रस्ताव दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी उनके खिलाफ कई अनैतिक शिकायतें दर्ज हुईं हैं। नेपाली संसद के एक विधायक ने बताया कि सत्तारूढ़ पार्टी के साथ गठबंधन सहयोगियों के सांसद न्यायधीश राणा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर एक साथ सामने आए। इस प्रस्ताव पर करीब 100 सांसदों ने मिलकर हस्ताक्षर किए। उनके खिलाफ लंबे अरसे से महाभियोग प्रस्ताव दर्ज करने की मांग उठाई जा रही थी।