ईरान, तेहरान : देश में महिलाओं का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 80 से ज्यादा शहर महिलाओं के गुस्से की चपेट में आ चुके हैं। गौरतलब है कि यह आंदोलन कड़े स्कार्फ नियमों का पालन नहीं करने पर मोरल पुलिस की हिरासत में हुई 22 साल की कुर्दिश महशा अमीनी की मौत के बाद शुरू हुआ थ।सड़कों पर प्रदर्शन कर रही महिलाएं सरकार विरोधी नारेबाजी कर रही हैं और अपना गुस्सा इस्लामिक शासन और सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई पर निकाल रही है हैं। बताया जा रहा है हिंसक झड़पों में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। देश के मशहद, क्यूचेन, शिराज, तबरिज और कारज आदि में प्रदर्शनकारियों के साथ हुई झड़पों में कम से कम पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है और काफी अन्य घायल हैं। देश में इस्लामी कानून के तहत लगी कड़ी व्यक्तिगत पाबंदियों की आग में महशा की मौत ने घी डाल दिया है। पिछले कुछ दिन में देश के कानूनों के प्रति अवज्ञा का प्रदर्शन करने के लिए महिलाओं ने सड़कों पर प्रदर्शन के दौरान अपने हेडस्कार्फ को आग लगाई है। कई शहरों में प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च नेता खामनेई के पोस्टर जलाए हैं।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more