इस्राइल, येरूशलम : ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली हमास हमले के पीड़ितों और इस्राइल के वरिष्ठ नेताओ से मिलने इस्राइल पहुंचे। येरूशलम में विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें जेम्स क्लेवर्ली को सायरन बजते ही भागते हुए देखा गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो जारी करते हुए इस्राइली विदेश मंत्री ने कहा ब्रिटिश विदेश मंत्री जेम्स क्लेवर्ली ने दक्षिण इस्राइल के ओफाकिम का दौरा किया। इसी दौरान हमास हमले की चेतावनी देते हुए एक सायरन बजता है। यही फिलहाल वास्तविकता है, जिसे इस्राइल रोजाना जीता है।
उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा। उन्होंने बताया कि हमास के रॉकेट का खतरा हर इस्राइली पुरुष, महिला और बच्चों पर मंडरा रहा है। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा आज मैंने कुछ ऐसा अनुभव किया, जिसे इस्राइल के नागरिक रोज करते हैं। इसलिए हम इस्राइल के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उल्लेखनीय है कि हमास हमले के पांचवें दिन इस्राइली सेना ने बताया कि इस्राइल में अबतक 155 सैनिकों समेत 1200 लोगों की मौत हो चुकी है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more