इस्राइल, जेरूसलम : इस्राइली सेना और हमास के बीच गाजा पट्टी में जमीनी स्तर पर लड़ाई तेज हो गई है। जिसके चलते हजारों की संख्या में फलस्तीनी नागरिक उत्तर से दक्षिण की तरफ पलायन कर गए। यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि उत्तरी गाजा हमास का गढ़ माना जाता है और इस्राइली सेना अब उत्तर में दाखिल होकर हमास पर अपना शिकंजा कस दिया है। बताया जा रहा है कि गाजा के अल शिफा अस्पताल में हमास के शीर्ष नेता अभी भी डेरा जमाए हुए हैं। इस्राइली सेना ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में गाजा में हमास के ठिकानों को ध्वस्त करते दिखाया गया है। इनमें हमास की कई सुरंगे भी शामिल हैं। वही हमास की सैन्य ईकाई ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि गाजा की सड़कों पर इस्राइली सैनिकों और हमास के लड़ाकों में लड़ाई हो रही है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने एक बयान जारी कर चेतावनी दी है कि सीरिया और इराक में उसके सैनिकों और सैन्य ठिकानों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पेंटागन ने चेताया है कि इससे संघर्ष बढ़ सकता है। मालूम हो कि अमेरिका ने पूर्वी सीरिया में कथित तौर पर ईरान के एक ठिकाने पर बम बरसाए हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह बम बरसाए गए, वहां हथियारों का जखीरा था।
युवाओं और छात्रों को नशे के खिलाफ जागृत करने पर डॉ. दिव्यज्योति सैकिया का प्रेरणादायक कार्यक्रम
असम, गुवाहाटी : असम के तिनसुकिया जिले में नशा, अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ 10 अलग-अलग स्थानों पर विद्यार्थियों एवं...
Read more