इस्राइल, यरुशलम : इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध को सौ दिन हो चुके हैं। फिलहाल दोनों के बीच जंग थमती नहीं दिख रही है। आतंकी संगठन समूह ने युद्ध रोकने के लिए इस्राइल पर दबाव बनाने के लिए नई चाल चली है।उसने एक वीडियो जारी किया, जिसमें तीन इस्राइली बंधकों को दिखाया गया। हमास ने चेतावनी देते हुए नेतन्याहू सरकार से युद्ध को रोककर अपने लोगों को रिहा करवाने की बात कही है। गौरतलब है हमास ने बीते साल सात अक्तूबर को दक्षिण इस्राइल पर हमला किया था। एक साथ सैकड़ों मिसाइलों को दागा गया था। साथ ही जमीनी हमला भी किया गया था। आतंकवादियों ने 1200 इस्राइली नागरिकों की हत्या कर थी। इसके अलावा, 250 लोगों को बंधक बना लिया था। जिनमें से आधे अभी भी हमास के कब्जे में हैं। वहीं, युद्ध में इस्राइली सेना ने गाजा के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया है। करीब 24 हजार फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। इस्राइल के आक्रमण के बाद से गाजा की 23 लाख की आबादी में 85 फीसदी लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं। एक चौथाई आबादी भुखमरी का सामना कर रही है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more