पाकिस्तान, लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर में पुलिस ने एक व्यक्ति को उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पाकिस्तानी शख्स ने अपनी अमेरिकी मूल की पत्नी को इतना प्रताड़ित किया कि उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आरोपी शव को लाहौर के कब्रिस्तान में दफना रहा था, उसी दौरान पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान काजिम खान के रूप में हुई है। काजिम खान ने अमेरिकी मूल की डियाना क्रिस्टो से शादी की थी। दोनों लाहौर में रह रहे थे। पुलिस का कहना है कि काजिम अपनी पत्नी को काफी प्रताड़ित करता था और इसी प्रताड़ना की वजह से उसकी मौत हुई। जिस हथियार से हत्या की गई, पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भेजा गया है।
सोनोवाल तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सिंगापुर समुद्री सप्ताह में भाग लेने के लिए सिंगापुर...
Read more