पाकिस्तान, इस्लामाबाद : पाकिस्तान को आखिरकार नया सेनाध्यक्ष मिल गया है। लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तान के नए सेनाध्यक्ष होंगे। पिछले कुछ दिनों से नए सेनाध्यक्ष को लेकर कयासबाजी का दौर चल रहा था। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मुनीर के नाम पर मुहर लगाने के साथ ही ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के नए अध्यक्ष के नाम को भी हरी झंडी दे दी है। प्रधानमंत्री ने लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को इस पद पर नियुक्ति कि अपनी सहमति दे दी है। पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने इसकी जानकारी दी है।
मालूम हो कि मुनीर को पाकिस्तान में एक उत्कृष्ट अधिकारी माना जाता है। उन्होंने मंगला में ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल कार्यक्रम के माध्यम से सैन्य सेवा में प्रवेश किया और उन्हें फ्रंटियर फोर्स रेजिमेंट में नियुक्त किया गया। वह जनरल बाजवा के तब से करीबी सहयोगी रहे हैं, जब से उन्होंने निवर्तमान सेना प्रमुख, जो उस समय कमांडर एक्स कोर थे, के तहत एक ब्रिगेडियर के रूप में फोर्स कमांड उत्तरी क्षेत्रों में सैनिकों की कमान संभाली थी। मुनीर को बाद में 2017 की शुरुआत में सैन्य खुफिया महानिदेशक नियुक्त किया गया था और अगले साल अक्तूबर में इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस प्रमुख बनाया गया था।






