ब्रिटेन, लंदन : आयरलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला की सूची जारी की है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद आयरलैंड में टी-20 श्रृंखला खेलने पहुंचेगी। इस श्रृंखला की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। तीनों टी-20 मुकाबले मलाहाइड में खेले जाएंगे। राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसकी पुष्टि की है। आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा- कौन मलाहाइड पार्टी के लिए तैयार है। आयरलैंड अगस्त में तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए भारत की मेजबानी करेगा। इससे पहले टीम इंडिया जुलाई अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। यह दौरा 12 जुलाई से लेकर 13 अगस्त तक चलेगा। 13 अगस्त को भारत बनाम वेस्टइंडीज आखिरी टी-20 मैच के बाद टीम इंडिया आयरलैंड जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान तो किया है, लेकिन टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई वेस्टइंडीज और आयरलैंड दौरे के लिए टीम का एलान एक साथ करेगा।
असम विधानसभा का बजट 17 फरवरी से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का इस वर्ष का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल...
Read more