पाकिस्तान, कराची : के कराची के सदर इलाके में देर रात जबदस्त ब्लास्ट हुआ।धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी गाड़ियां तबाह हो गई और हर तरफ अफरातफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक धमाका एक कूड़ेदान में हुआ। इस धमाके में एक शख्स के मारे जाने की खबर है और साथ ही 13 लोग घायल भी हुए हैं। धमाके का सीसीटीवी भी सामने आया जिसमे दिखाई दे रहा है कि धमाके के बाद आस पास किस तरह से आग लगी। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आए।
उप महानिरीक्षक (डीआईजी) दक्षिण शरजील खराल के अनुसार विस्फोट के दौरान कई कारों को भी नुकसान पहुंचा, जबकि आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। कराची के एडमिनिस्ट्रेटर मुर्तजा वहाब घायलों से मिलने के लिए जिन्ना अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर शाहिद रसूल ने प्रभावितों को दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। डीआईजी साउथ द्वारा मुख्यमंत्री सिंध मुराद अली शाह को सौंपी गई प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार एक साइकिल में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाया गया था। धमाका यूनाइटेड बेकरी के पास हुआ।