यूक्रेन, ओडेसा : रूस ने यूक्रेन के साथ जंग के 39वें दिन उसके दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में मिसाइलों से हमला किया। मास्को का दावा है कि उसने यूक्रेन की सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे एक ऑयल रिफाइनरी को मिसाइल हमले से तबाह कर दिया। वहीं पूरी तरह से बर्बाद हो चुके मैरियूपोल से लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। ओडेसा के सिटी काउंसिल ने कहा कि रूस ने मिसाइल हमलों से हमारे महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया।
दूसरी ओर रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी सेना ने ओडेसा में एक ऑयल रिफाइनरी और तीन ईंधन भंडार केंद्रों को नष्ट कर दिया है। रूस का दावा है कि इन केंद्रों का इस्तेमाल माइकोलेइव के नजदीक यूक्रेनी सैनिकों को सप्लाई के लिए किया जा रहा था। इस बीच यूक्रेन के साउथ ऑपरेशनल कमांड के अधिकारी व्लादिस्लाव नजरोव ने कहा कि शहर पर कई हमले हुए। ओडेसा शहर के कई इलाकों में आसमान में धुएं का गुबार दिखा। सेंट्रल पोल्टावा इलाके के गवर्नर दिमित्रो लूनिन कहा कि ओडेसा के उत्तरपूर्व 350 किलोमीटर दूर स्थित क्रेमेनचुग ऑयल रिफाइनरी हमले में पूरी तरह से तबाह हो गई।






