येरुशलम : यहूदियों के पवित्र स्थान टेंपल माउंट में इस्राइली पुलिस के साथ हुए संघर्ष में 152 से ज्यादा फलस्तीनी घायल हो गए। इस्राइली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को प्रार्थना के बाद अचानक नकाबपोश फलस्तीनियों ने पुलिस और मंदिर में मौजूद इस्राइलियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने ट़्वीट कर कहा टेंपल माउंट और पूरे इस्राइल में शांति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हैं। अब तक सैकड़ों उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। तीन पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए हैं। वहीं फलस्तीन की तरफ से रेड क्रेसेंट ने कहा कि ज्यादातर लोग स्टन ग्रेनेड, रबर की गोलियों और पुलिस के डंडों से घायल हुए हैं।
पुलिस का दावा है कि सघर्ष के कुछ घंटे बाद ही हिंसक माहौल खत्म कर दिया गया था। संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद मंदिर को फिर से खोल दिया गया और करीब 60 हजार लोग दोपहर में जुमे की मुख्य नमाज में शामिल हुए।