नेपाल, बझांग : नेपाल के पहाड़ी जिला बझांग में हुई कार दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी कानून मंत्री पृथ्वी बहादुर सिंह की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। मंत्री अपनी पत्नी, भाभी, पीएसओ दीपक और चालक धर्मराज के साथ कार से बझांग जा रहे थे।. पहाड़ी जिला बझांग जा रही सुदूर पश्चिम प्रदेश के आंतरिक मामले व कानून मंत्री की गाड़ी पहाड़ से करीब 50 मीटर नीचे गिर गई। मंत्री की हालत गंभीर बनी हुई थी। उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। कानून मंत्री सुबह धनगढ़ी से बझांग के लिए सरकारी गाड़ी से निकले थे। बताया जाता है कि बझांग की केदारस्यू गांव के वार्ड एक पृथ्वी राजमार्ग पर अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी। घायल मंत्री समेत उनके परिजन को देउवा बझांग स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां मंत्री की पत्नी अमृता देवी और उनकी भाभी जानकी की इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके पीएसओ दीपक भंडारी और चालक धर्मराज जोशी को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से नेपालगंज ले जाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने वितरित किये रोजगार मेले में 51 हजार नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी...
Read more