पनामा : मियामी से चिली 271 यात्रियों को ले जा रही एक वाणिज्यिक उड़ान के बाथरूम में गिरकर पायलट की मौत हो गई। इस घटना के बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इस विमान की आपातकालीन लैंडिंग को सह पायलट ने अंजाम दिया। सूत्रों की जानकारी के अनुसार पायलट की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। मरने वाले पायलट की पहचान कैप्टन इवान अंडॉर के तौर पर की गई है, जो एयरलाइंस के विमान के उड़ान भरने से तीन घंटे पहले अस्वस्थ्य महसूस कर रहा था। हालांकि घटना के बाद विमान में मौजूद क्रू ने उन्हें आपातकालीन उपचार देने की कोशिश की थी, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाए। विमान पनामा सिटी के टोक्यूमेन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करते ही वहां मौजूद चिकित्सा विशेषज्ञ उनका इलाज करने पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चढ़ा वैश्विक पारा
अमेरिका, वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने वाले हैं। चुनाव में लगभग 244 मिलियन मतदाता (24.4 करोड़)...
Read more