फिलीपीन, मनीला : फिलीपीन पुलिस ने सूचना दी है कि आज राजधानी में स्थित एक विश्वविद्यालय के स्नातक समारोह के दौरान फायरिंग की गई। इस दौरान तीन लोगों की मौत और कम से कम दो अन्य के घायल की सूचना मिली है। घटना के बाद से वर्तमान में परिसर में ताला लगा दिया गया है। विश्वविद्यालय ने कहा परिसर में वर्तमान में तालाबंदी है। सक्रिय शूटर को खोजने और पकड़ने के लिए फिलीपीन नेशनल पुलिस मौके पर पहुंची। क्यूजोन सिटी के पुलिस प्रमुख रेमुस मेडिना ने सीएनएन फिलीपींस टेलीविजन चैनल को बताया कि संदिग्ध पुलिस की हिरासत में और पूछताछ की जा रही है।
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी
अब हम करेंगे 2029 के चुनाव की तैयारी : मुकेश सहनी बिहार, पटना : बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार...
Read more






