अमेरिका, वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारतीय प्रधानमंत्री अगले महीने नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा करेंगे और टोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
इस दौरान वे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बाइडेन की दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा 20 से 24 मई को होनी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने बताया कि बाइडेन की यह यात्रा स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए बाइडेन-हैरिस प्रशासन की ठोस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति इस दौरान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल और जापान की प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
टोक्यो में राष्ट्रपति बाइडेन ऑस्ट्रेलिया, जापान, भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के क्वाड ग्रुप के नेताओं से भी मिलेंगे। साकी ने कहा कि हम इस यात्रा के बारे में जल्द ही और जानकारी साझा करने की उम्मीद करते हैं।