अमेरिका, वॉशिंगटन: आखिरकार पत्रकारिता और कला के क्षेत्र में पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा कल रात की गई। नस्लीय अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले योद्धाओं को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इस साल डार्नेला फ्रेजियर को स्पेशल साइटेशन दिया गया। उन्होंने मिनेसोटा में उस घटना को रिकॉर्ड किया था जिस दौरान अश्वेत-अमेरिकन जॉर्ज फ्लॉएड की जान चली गई थी।
इसके बाद अमेरिका ही नहीं, दुनियाभर में नस्लीय हिंसा के विरोध में भारी प्रदर्शन हुए थे। जिन लोगों का चयन पुरस्कार के लिए किया गया है उनमें एक्सप्लेनेटरी रिपोर्टिंग- ऐंड्रू चंग, लॉरेंस हर्ली, ऐंड्रिया जनूटा, जाइमी डाओवेल, जैकी बॉट्स, रॉयटर्स, ब्रेकिंग न्यूज फटॉग्रफर- असोसिएटेड प्रेस फटॉग्रफी स्टाफ,बायॉग्रफी- ले पेन और तमारा पेन, द डेड आर अराइजिंग,फीचर फटॉग्रफी- एमीलियो मोरेनाटी, असोसिएटेड प्रेस, म्यूजिक- तानिया लिओन, स्ट्राइड स्पेशल साइटेशन- डेनिऐला फ्रेजियर फिक्शन- लुईजी एरडिक, द नाइट वॉचमैन, नॉन-फिक्शन- डेविड जूकीनो, विलमिंगटन्स लाई, पोएट्री- नटैली डिऐज, पोस्टकोलोनियल लव पोअम, इतिहास-मार्सिया चैटलेन, फ्रैंचाइजी,ड्रामा- कटोरी हॉल, द हॉट विंग किंग शामिल है।