ब्रिटेन, लंदन : ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री होंगे। उन्हें कंज़र्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है। वो ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के प्रधानमंत्री होंगे। सर ग्राहम ब्रैडी ने इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। इसस पहले पेनी मॉरडॉन्ट ने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। गौरतलब है कि बीते हफ्ते लिज ट्रस के प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद कंजर्वेटिव पार्टी ने जल्द से जल्द अगला प्रधानमंत्री चुनने के लिए नियमों का एलान किया था। इसके तहत किसी भी उम्मीदवार को पीएम पद की रेस में खड़े होने के लिए कम से कम 100 सांसदों का समर्थन पेश करने की शर्त रखी गई थी। 357 सांसदों वाली कंजर्वेटिव पार्टी में इस लिहाज से ज्यादा से ज्यादा तीन सांसद पीएम पद के लिए दावेदारी ठोंक सकते थे। नियमों के मुताबिक आखिरी राउंड में बचे दो उम्मीदवारों के बीच जीत का फैसला ऑनलाइन वोटिंग के जरिए होता, जिसमें कंजर्वेटिव पार्टी के 1,70,000 कार्यकर्ता वोट करते। इसके जरिए शुक्रवार तक विजेता का फैसला करना अनिवार्य होता। हालांकि सुनक के पीछे समर्थन को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि वे सोमवार को ही पीएम बन सकते हैं।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more