सऊदी अरब, रियाद : इसराइल पर हमास के हमले के बाद अब अरब देशों में हलचल बढ़ गई है।एक ओर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने फ़लस्तीनी क्षेत्र के राष्ट्रपति के अलावा मिस्र और जॉर्डन के साथ बातचीत की है, तो दूसरी तरफ़ अरब लीग में शामिल देशों के विदेश मंत्रियों की बुधवार को आपात बैठक बुलाई है। प्रिंस ने फ़लस्तीनी क्षेत्र के राष्ट्रपति महमूद अब्बासी से बात की है और उनसे कहा सऊदी अरब फ़लस्तीनियों के अधिकार, उनकी उम्मीदों, महत्वाकांक्षाओं और शांति के लिए साथ खड़ा है। प्रिंस की जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह द्वितीय और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फ़तह अल-सिसी से फ़ोन पर बात की। तीनों नेताओं के बीच इस बात पर सहमति बनी कि गज़ा और उसके आसपास के इलाक़ों में इसराइल को आगे बढ़ने और इस क्षेत्र में उसके विस्तार को रोकने की कोशिशें तेज करनी होंगी।साथ ही क्राउन प्रिंस ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि सऊदी अरब फ़लस्तीनियों के साथ खड़ा है। उन्होंने ये दोहराया कि सऊदी अरब सभी अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेताओं से संपर्क में है और वो मौजूदा संघर्ष को रोकने के लिए कोशिशें कर रहा है।
बेमौसम बरसात ने ली 20 लोगों की जान
गुजरात, अहमदाबाद : गुजरात में बेमौसम बरसात के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हुई है।...
Read more