इटली, रोम : इटली की सरकार ने नीले केकड़ों से निपटने के लिए 2.9 मिलियन यूरो यानी कि करीब 26 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला किया है। बता दें कि इटली में नीले केकड़ों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है और इनकी वजह से इटली के कई जलीय इलाके बुरी तरह प्रभावित हैं। ये नीले केकड़े स्थानीय शेलफिश, अन्य मछलियों के साथ ही सीप का शिकार कर रहे हैं। इटली की मशहूर डिश पास्ता में सीप का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, इस तरह इन नीले केकड़ों की वजह से इटली की मशहूर डिश पास्ता के साथ खाए जाने वाले सीप की भी भारी कमी होने जा रही है। नीले केकड़े आमतौर पर पश्चिमी अटलांटिक समुद्र में पाए जाते हैं लेकिन बीते कुछ समय से इटली के समुद्र तटों और कई उथले जल क्षेत्र या लैगून में बड़ी संख्या नीले केकड़े पाए जा रहे हैं। ये केकड़े स्थानीय मछलियों और सीप का शिकार करते हैं, जिसकी वजह से इटली में समुद्री खाने की कमी का खतरा पैदा हो गया है। साथ ही इटली की मशहूर डिश में सीप का इस्तेमाल किया जाता है, नीले केकड़ों की वजह से सीप उत्पादन में भी भारी कमी आई है और नीले केकड़े करीब 90 प्रतिशत युवा सीप को खा चुके हैं। माना जा रहा है कि अगर नीले केकड़ों पर जल्द लगाम नहीं लगाई गई तो बहुत जल्द सीप इटली से गायब हो सकती हैं।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more