यूक्रेन, कीव : यूक्रेन का कहना है कि रूस ने यूक्रेन में एक अस्पताल को निशाना बनाया। यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि रूस के हमले में दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर मारियुपोल में बच्चों के अस्पताल एवं प्रसूति केंद्र को निशाना बनाया गया। नगर परिषद के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान में कहा गया कि अस्पताल को भारी क्षति हुई है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने ट्वीट किया मलबे के नीचे लोग, बच्चे दबे हैं। उन्होंने हमले को अत्याचार करार दिया। ज़ेलेंस्की के कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो ताइमोशेंको ने कहा कि अधिकारी मारे गए या घायल हुए लोगों की संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।रूस के अस्पताल पर हमला किए जाने को लेकर पूरे विश्व में कड़ी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। अमेरिका ने इस हमले को वहशियाना बताया है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा एक संप्रभु देश के आम नागरिकों पर इस तरह फौज का वहशियाना इस्तेमाल देखना भयावह है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उसकी मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था स्थिति की निगरानी कर रही है और मारीउपोल में हताहत लोगों की संख्या की पुष्टि की जा रही है। संस्था की प्रवक्ता लिज थ्रोसेल ने कहा यह घटना हमारी उन चिंताओं को और बढ़ाती है कि आबादी वाले इलाकों में हथियारों को बिना सोचे समझे प्रयोग हो रहा है और कई ऐसे क्षेत्रों में नागरिक फंसे हुए हैं, जहां लड़ाई जारी है।