नेपाली, काठमांडू: नेपाली कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं। कल हुए प्रतिनिधि सभा की बैठक में उन्होंने 165 वोटों से विश्वास मत हासिल किया। 83 वोट उनके खिलाफ पड़े।
मतदान प्रक्रिया में 249 सांसदों ने हिस्सा लिया। नेपाली कांग्रेस, सीपीएन माओवादी सेंटर और जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल के सांसदों ने देउबा के पक्ष में वोट डाला। जेएसपी-एन के ठाकुर-महतो धड़े ने आखिरी घंटे में देउबा को वोट देने का फैसला किया। गौरतलब है कि नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष एवं 75 वर्षीय वरिष्ठ नेता देउबा, सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को रिकॉर्ड पांचवीं बार औपचारिक रूप से नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे।
शीर्ष अदालत ने परेशानी में घिरे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के प्रतिनिधि सभा भंग करने के 21 मई के फैसले को सोमवार को पलट दिया और प्रधानमंत्री के तौर पर देउबा की नियुक्ति के आदेश दिए थे। इससे पूर्व देउबा चार बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं। उनका कार्यकाल पहली बाद सितंबर 1995 से मार्च 1997, दूसरी बार जुलाई 2001 से अक्टूबर 2002, तीसरी बार जून 2004 से फरवरी 2005 और चौथी बार जून 2017 से फरवरी 2018 तक रहा है।
संवैधानिक प्रावधान के तहत प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति के बाद देउबा को 30 दिनों के अंदर सदन में विश्वास मत हासिल करना था।