सिंगापुर : सिंगापुर में ताजा कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में यहा 965 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इससे पहले वाले हफ्ते में यहां कोरोना के 763 मामले सामने आए थे। इस दौरान गहन देखभाल इकाइयों यानी आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या 23 से बढ़कर 32 हो गई है। स्थानीय मीडिया की मानें तो यह 2023 के किसी हफ्ते के दौरान अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है। आईसीयू में भर्ती मरीजों का भी यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक नए मामलों में ज्यादातर संक्रमित जेएन.1 से पीड़ित हैं। यह कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट बीए.2.86 का एक उप-स्वरूप है। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों के मौसम और लोगों द्वारा मास्क नहीं पहनने की वजह से मामलों में वृद्धि हुई है। इस वजह से भी जेएन.1 वैरिएंट ज्यादा संक्रामक साबित हो रहा है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी और अंतरराष्ट्रीय-घरेलू आंकड़ों के आधार पर ऐसा कोई स्पष्ट संकेत नहीं है कि बीए.2.86 या जेएन.1 अन्य वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक हैं या अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना का नया सब-वैरिएंट जेएन.1 वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के तौर पर वर्गीकृत किया है। हालांकि यह भी कहा गया कि इससे लोगों को ज्यादा खतरा नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अब तक मिले आंकड़ों और हालात को देखते हुए जेएन.1 के वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को फिलहाल कम ही माना जा रहा है।
बापू को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 155वीं जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी, नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी...
Read more