सिंगापुर : चीन के बाद सिंगापुर में भी ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट एक्सबीबी स्ट्रैन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। सरकार ने कहा है कि वह इस पर सतर्कतापूर्वक नजर रखे हुए है। कोरोना के इस नए उप स्वरूप के ज्यादा घातक होने के अभी कोई सबूत नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्री आंग ये कुंग के अनुसार एक्सबीबी अन्य सभी वैरिएंट की तुलना में ज्यादा सक्रिय नजर आ रहा है। यह दुनिया के कई हिस्सों में पाया गया है, लेकिन सिंगापुर में पिछले तीन सप्ताहों में यह तेजी से फैल रहा है। अब रोज मिलने वाले कोविड मामलों में आधे से ज्यादा में यह पाया जा रहा है। कुंग ने कहा कि अच्छी बात यह है कि अच्छी बात यह है कि इस नए सब वैरिएंट के गंभीर नतीजों के अब तक कोई संकेत नहीं मिले हैं। सिंगापुर में 11,732 नए कोविड मामले मिले हैं। भारत की तुलना में देखें तो देश में रोज मिल रहे मामले से ये दोगुने से ज्यादा हैं।
पंजाब में बदला सभी स्कूलों का समय
पंजाब, चंडीगढ़ : पंजाब के कई जिलों में पड़ रही धुंध के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते...
Read more