अफगानिस्तान, काबुल: तालिबान ने अमेरिकी और अफगान सैनिकों पर हमला करने वाले अपने आत्मघाती हमलावरों के परिजनों को जमीन और पैसा देने का वादा किया है। तालिबान का यह फैसला साफ तौर पर आतंक को बढ़ावा देने के साथ इसे उकसाने वाला है। तालिबान ने यह घोषणा ऐसे वक्त की है, जब वह अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करने की जी तोड़ कोशिश कर रहा है।
तालिबान के कार्यवाहक आंतरिक मामलों के मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी ने काबुल के एक होटल में एकत्रित हुए आत्मघाती हमलावरों के परिजनों से मुलाकात के दौरान इनाम देने की यह पेशकश रखी। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्ती ने ट्वीट किया, हक्कानी ने आत्मघाती हमलों को अंजाम देने के दौरान मारे गए लड़ाकों का जिक्र करते हुए उन्हें शहीदों की तरह याद किया।
हक्कानी ने इन आत्मघाती हमलावरों को इस्लाम और देश का नायक बताया। प्रवक्ता के मुताबिक सभा के अंत में हक्कानी ने मारे गए हर आत्मघाती हमलावर के परिवार को 10 हजार अफगानी (करीब 112 डालर) और जमीन देने का वादा किया।